आत्मानंद कोचिंग: ऑनलाइन जुड़े रहे पंडरिया व सहसपुर लोहारा के विद्यार्थी

ऑनलाइन जुड़े रहे पंडरिया व सहसपुर लोहारा के विद्यार्थी

मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल के प्रतिभागी परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की नवाचारी स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से ऑनलाइन शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कबीरधाम जिले के पंडरिया व सहसपुर लोहारा स्कूल के विद्यार्थी भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने छत्तीसगढ़ शासन और एक निजी कोचिंग सेंटर के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग योजना की घोषणा की थी।
स्कूल शिक्षा विभाग की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के अनुसार प्रदेश के कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहसपुर लोहारा से सुनील कुमार मेहरा, जयंत कुमार शर्मा, मनहरण लाल तुर्केले समेत पंजीकृत 68 छात्र छात्राएं, आदित्य सोनी, शदब खातून जुड़े थे।
इसी प्रकार पंडरिया स्कूल के प्राचार्य जीआर साहू ने बताया कि ऑनलाइन कोचिंग के लिए स्कूल में सेटअप स्थापित किया गया है। इस मौके पर एनके एक्का, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अवनीश जायसवाल, नोडल शिक्षक चंद्रविजय जैन, सीपी डाहिरे, मान सिंह यादव, सुरेन्द्र वर्मा, सिराज खान उपस्थित थे।