एनएच पर दो हादसे : अगरी मोड़ पर टायर फटा, नहर में पलटी कार बोड़ला में पिकअप-कार में टक्कर, दो घायल

रायपुर- जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर हुए गुरुवार को दो अलग- अलग हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों ही हादसे में एक बात सामान्य रही कि इन घटनाओं में कार सवार लोग ही जख्मी हुए हैं।
पहला मामला दशरंगपुर चाैकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे की है। बूंदी (राजस्थान) से प्रभाकर फैमिली के 7 सदस्य कार क्रमांक- आरजे 08- 3759 पर सवार थे। ये कबीरपंथी मेला में शामिल होने के दामाखेड़ा (बलौदाबाजार) जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर दशरंगपुर से कुछ दूरी पर अगरी मोड़ पर अचानक टायर फट गया, जिससे बेकाबू हुई कार रोड किनारे नहर में गिर गई।
कार के चारों पहिए ऊपर की तरफ उठे हुए थे। अंदर सवार 7 लोग फंसे थे, जिसे घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक हादसे में मंजू देवी प्रभाकर (50), ज्योति प्रभाकर (26), मोनिका पिता शरद प्रभाकर (45), श्रवण कुमार पिता ईश्वर प्रभाकर (53) व एक अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसने से एक व्यक्ति का पैर टूट गया है, जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए हैं।
क्रॉसिंग में अचानक पिकअप के आने से हुआ हादसा
इधर, बोड़ला में हाइवे बायपास पर भोरमदेव क्रॉसिंग में पिकअप की टक्कर और कार की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह 10 बजे की है। गढ़ी (मप्र) से कार क्रमांक- एमपी 04 एचसी 8722 में सवार 4 लोग रायपुर जा रहे थे। हाइवे बायपास पर भोरमदेव क्रॉसिंग में चिल्फी बाजार जा रही तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक- सीजी 09 बीओ 0630 से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे 2 लोग घायल हुए। हालांकि, किसी को गंभीर चोंट नहीं आई। कार चालक संजय रहंगडाले ने बताया कि संकेतक नहीं होने से लगा कि कार निकल जाएगी। इतने में अचानक पिकअप आ गई और हादसा हो गया।
बोड़ला में हाइवे पर 4 ब्लैक स्पॉट, संकेतक नहीं लगाए
नगर पंचायत बोड़ला में नेशनल हाइवे पर 4 ब्लैक स्पॉट चिह्नांकित किए गए हैं, जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। इसके बावजूद हाइवे अथॉरिटी ने यहां सावधानी के लिए चेतावनी बोर्ड या संकेतक नहीं लगाया है, जिससे कि वाहन चालक धीरे व सावधानी से चलें। पहला डेंजर स्पॉट पंजाब नेशनल बैंक के पास है। यहां आए दिन छोटी- बड़ी दुर्घटना होती रहती है। दूसरा डेंजर स्पॉट बायपास पर भोरमदेव मार्ग क्रॉसिंग है, जहां ये हादसा हुआ।
दरसल, इस मार्ग से वार्ड- 14, 15 क्रमांक 14 व 15 आता है। इसके अलावा भोरमदेव तीर्थ व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क भी है। इस कारण यहां दिनभर वाहनों और लोगों का आवागमन होता है। तीसरा डेंजर स्पॉट वार्ड- 5 में बने बस-वे के पास है। यहां भी एनएच से नगर में प्रवेश करने की क्रॉसिंग है। यह भी व्यस्त रहने वाली सड़क है, जहां हादसे होते हैं।
चौथा डेंजर स्पॉट एसडीएम ऑफिस के पास है, जहां तहसील, रजिस्ट्रार और पीडब्ल्यूडी कार्यालय मौजूद है। पूरे दिन शासकीय कार्यालयों में सैकड़ों लोगों का आना- जाना लगा रहता है। यही नहीं, हाइवे के दोनों तरफ बड़ी संख्या वाहनों की अवैध पार्किंग रहती है, जिससे हादसे होते हैं। बीते डेढ़ साल में इन चारों डेंजर पॉइंट पर हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
नियमों का पालन नहीं, हर दूसरे दिन हादसे में एक की मौत
बीते एक महीने में हुए सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 में 29 रोड एक्सीडेंट हुए हैं। इन हादसों में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। ये सभी हादसे नशे में वाहन चलाने, ओवर स्पीड और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण हुए हैं। जबकि यातायात विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है।