कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
किलकिला नाले से रेत का अवैध परिवहन, ट्रैक्टर जब्त

पंडरिया| ग्राम कोदवा के कक्ष क्रमांक- 522 में ग्राम कुसुमहा के पास किलकिला नाला से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर वन विभाग पंडरिया पूर्व की टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टर क्रमांक- सीजी 09 जेएच 9308 और ट्राली क्रमांक- सीजी 09 जेके 9874 में अवैध तरीके से रेत निकाल कर लोड किया जा रहा था। उक्त वाहन की जब्त कर परिक्षेत्र कार्यालय में हिरासत में रखा गया है। मामले में वन अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। परिक्षेत्र महेन्द्र सिंह जोशी के प्रभार लेने के बाद अवैध अतिक्रमण, अवैध वनोपज परिवहन में शामिल 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इन वाहनों को राजसात करने प्रस्ताव है।