दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी, 8 जुआरियों से 50 हजार कैश जब्त

सहसपुर लोहारा पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दांव पर लगे 50 हजार रुपए कैश, ताश पत्ती व अन्य सामान जब्त किए गए हैं। दोनों मामले में पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी विकास बघेल के मुताबिक सहसपुर लोहारा में युसूफ खान के निर्माणाधीन मकान के पीछे घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। जहां दो अलग-अलग स्थानों पर 8 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा। पहले प्रकरण में आरोपी इरफान पिता चांद कुरैशी (38) निवासी बिडोरा, दानी पिता गोविंद मिश्रा (41) निवासी वार्ड- 7 लोहारा, मनहरण पिता जहाजी (40) निवासी भिंभौरी, जागेश्वर पिता दिवाकर डड़सेना (27) निवासी वार्ड- 12 लोहारा को गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से 26 हजार रुपए कैश जब्त किया गया है। वहीं दूसरे प्रकरण में आरोपी जाकिरअली पिता जाहिद अली (36) निवासी बचेड़ी, प्रभाकर श्रीवास्तव पिता मुन्ना लाल (54) निवासी वार्ड- 8 लोहारा, युसुफ पिता नसेरू खान (45) निवासी खजरी और लेखराम पिता रामजी डड़सेना (40) निवासी वार्ड- 7 सहसपुर लोहारा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दांव पर लगे 24 हजार रुपए कैश जब्त किया गया है।