कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अजोला नेपियर घास के बारे में दी जानकारी

Advertisement

कवर्धा

कृषि विभाग तथा पशुधन विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कवर्धा विकासखंड के ग्राम दौजरी में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला एवं पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी में मुख्य आतिथ्य जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट, अध्यक्षता जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी ने किया।

छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता का पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पशु मेला में ग्राम दौजरी सहित अनेक गांवों से कृषक व पशुपालक पहुंचे थे एवं पशुधन प्रदर्शनी के लिए विभिन्न प्रकार के पशु लेकर पहुंचे थे।

किसान मेला एवं पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी में समस्त पशुओं का समिति के द्वारा पंजीयन कर निरीक्षण उपरांत दुधारू गाय, उन्नत भैंस, उन्नत वत्स, बकरा-बकरी, बैल जोड़ी, और मुर्गा-मुर्गी इत्यादि वर्गों में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पशुओं में सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए पैरा का यूरिया उपचार, अजोला नेपियर घास तथा बरसीम घास का जीवंत प्रदर्शन किया गया। डॉ. प्रशांत सागर शर्मा द्वारा पशुधन विकास विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक योजनाओं, टीकाकरण की महत्ता तथा विभाग की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा वीरेन्द्र साहू, उपसंचालक कृषि राकेश शर्मा, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डॉ. एसके मिश्रा, वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित ग्राम दौजरी एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यकर्ता सम्मानित वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. त्रिपाठी ने प्राकृतिक खेती को समय की जरूरत बताते प्रोत्साहित किया गया। दिनेश खरे ने योजनाओं के संबंध में बताया । अतिथियों ने आजीविका के लिए उन्नत पशुपालन अपनाने तथा योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!