छत्तीसगढ़

आज से 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर सचिन पायलट:रायगढ़-अंबिकापुर तक न्याय यात्रा का रूट देखेंगे: समिति प्रभारियों से करेंगे चर्चा

राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेते सचिन पायलट।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ रूट को लेकर मंथन करेंगे। पायलट आज झारसुगुड़ा से सीधे रायगढ़ पहुंचेंगे।

न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अलग-अलग समितियां बनाई हैं। इन्हीं समितियों के प्रभारियों के साथ सचिन पायलट चर्चा करेंगे। पायलट दो दिन में न्याय यात्रा के रूट रायगढ़ से लेकर अंबिकापुर तक सभी जिलों में बैठक करेंगे।

राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेते सचिन पायलट
राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेते सचिन पायलट

रायगढ़ से होगी शुरुआत

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि शाम 4:30 बजे रायगढ़ में ही बैठक होगी। इसके बाद पायलट सक्ति जाएंगे, जहां शाम 6:30 बजे पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात 8:30 बजे कोरबा में भी बैठक रखी गई है। वहां के भी पदाधिकारी के साथ यात्रा के रोड मैप यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी।

पीसीसी चीफ समेत सीनियर नेता भी रहेंगे मौजूद

शुक्ला ने बताया कि दूसरे दिन अंबिकापुर में बैठक होगी। जो प्रस्तावित मार्ग है, वहां का निरीक्षण कर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। सभी को उनकी जिम्मेदारियां भी दी जा रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इन बैठकों में शामिल होंगे।

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाने के बाद यह तीसरा दौरा है। इससे पहले पायलट 26-27 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दोनों दिन लगातार राजीव भवन में मैराथन बैठक ली थी।

राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेते सचिन पायलट
राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेते सचिन पायलट

2 फरवरी को प्रदेश के नेताओं के साथ होगी बैठक

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट न्याय यात्रा को लेकर संगठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे सभी समितियों के प्रमुखों के साथ बैठक कर उनकी तैयारियों का ब्यौरा लेंगे। पीसीसी ने प्रदेश स्तरीय 11 समितियों के अलावा संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रूट के मुताबिक भी अलग-अलग समितियां गठित की है।

समितियों के नामचेयरमैन
प्रचार समितिशैलेश नितिन त्रिवेदी
मार्ग/ रूट समितिसुशील आनंद शुक्ला
आमसभा समितिराजेश तिवारी
परिवहन समितिमो. अकबर
भोजन व्यवस्थागजराज पगारिया
सांस्कृतिक समितिप्रशांत ठाकुर
प्रवेश पास समितिसुबोध हरितवाल
कंट्रोल रूमदीपक मिश्रा
स्वास्थ्य सेवाडॉ राकेश गुप्ता
विधिक समितिडॉ देवा देवांगन

ये है प्रस्तावित रूट

न्याय यात्रा का प्रस्तावित रूट फिलहाल रायगढ़ से खरिसया, खरसिया से कोरबा, कोरबा से कटघोरा और तारा, उदयपुर है। इनमें सरगुजा में ही ज्यादा क्षेत्र कवर होने से रामानुजगंज भी प्रस्तावित हैं। इनमें उदयपुर से अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर से होकर रामानुजगंज तक यात्रा जाएगी।

रूट में 5 लोकसभा क्षेत्र शामिल करने पर जोर

छत्तीसगढ़ संगठन के नेता कुछ और क्षेत्रों को यात्रा में शामिल करने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन समय की कमी के चलते इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। बता दें कि प्रस्तावित रूट में केवल तीन लोकसभा क्षेत्र ही कवर हो पा रहे हैं। जबकि पीसीसी इसमें कम से कम 5 लोकसभा क्षेत्रों को शामिल करने के पक्ष में हैं। इसी आधार पर रूट प्रस्तावित भी किया गया था, लेकिन इसमें कटौती कर दी गई।

1. पायलट बोले- 10 दिन में शॉर्टलिस्ट कर लेंगे नाम:छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा- समय रहते डिक्लेयर करेंगे लोकसभा उम्मीदवार

comp 931706339002 1706664021

छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख रजनी पाटिल ने नेताओं से चर्चा की। बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिन के अंदर दिल्ली में चर्चा करके नाम को शॉर्टलिस्ट करेगी। जो लोकसभा के उम्मीदवार हैं उन लोगों के नाम हम समय रहते डिक्लेअर करेंगे। \

रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा की। पायलट ने कहा कि, पार्टी नए और अनुभवी चेहरों पर दांव खेलेगी। वहीं भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि, इस पर CEC फैसला लेगी

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button