कबीरधाम जिले की दोनों विधानसभा सीट के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादातर गतिविधियां नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में होगी। मंडी में मतदान सामग्री दिए जाएंगे, यहां से मतदान दल रवाना होंगे और वोटिंग के बाद लौटकर यहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराएंगे।
इसे लेकर मंडी परिसर में तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने शनिवार को मंडी परिसर का निरीक्षण किया। कृषि उपज मंडी परिसर में सीसी टीवी कैमरा, इंटरनेट की कनेक्टिविटी, भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य आब्जर्वर, पुलिस आब्जर्वर, जिला निर्वाचन अधिकारी का अलग-अलग बैठक व्यवस्था बनाने निर्देश दिए। साथ ही टीवी, केबल, कम्प्यूटर, फैक्स, प्रिंटर सहित अन्य जरूरी उपकरण की व्यवस्था करने निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा में तैनात गनमैन के लिए मोर्चा बनाने कहा है।
आईआरएस वेंकन्ना व्यय प्रेक्षक नियुक्त, कार्यभार संभाला: जिले के कवर्धा व पंडरिया विधानसभा अंतर्गत प्रत्याशियों के व्यय के अनुवीक्षण (मॉनिटरिंग) के लिए आईआरएस वेंकन्ना तेजावथ को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 7587016481 है। व्यय प्रेक्षक वेंकन्ना ने शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने दोनों विस क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष, नामांकन फॉर्म विक्रय कक्ष, सहायक व्यय लेखा कक्ष, निर्वाचन कार्यालय कक्ष समेत निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।