छत्तीसगढ़कैरियर्स ( जॉब )समाचार

सहायक शिक्षक समायोजन हेतु काउंसिलिंग 17 जून से, 29 जिलों के लिए 2621 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्यभर में सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) पदों पर नियुक्ति के लिए समायोजन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 30 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के तहत सेवा से पृथक किए गए बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को पुनः समायोजित किया जाएगा। विभाग ने इस संबंध में ओपन काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है, जो 17 जून से प्रारंभ होकर 26 जून 2025 तक चलेगी।

काउंसिलिंग का आयोजन प्रतिदिन राजधानी रायपुर के शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर में किया जाएगा। इस प्रक्रिया में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 621 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जिनके समायोजन हेतु प्रदेश के 29 जिलों के स्कूलों में कुल 2621 रिक्त पद निर्धारित किए गए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा समायोजन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और चरणबद्ध ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिदिन दो पालियों में काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी, जिससे प्रतिदिन कुल 300 अभ्यर्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी। इससे न केवल प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि सभी अभ्यर्थियों को उचित अवसर भी प्राप्त होगा।

काउंसिलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। विभाग के उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर काउंसिलिंग स्थल पर उपस्थित हों।

यह निर्णय न केवल पूर्व में सेवा से वंचित हुए पात्र अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी पहल है, बल्कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों को भरकर शिक्षा की गुणवत्ता को भी सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शिक्षा विभाग की इस पहल से सैकड़ों विद्यालयों में विज्ञान शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे छात्रों को प्रयोगात्मक शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!