छत्तीसगढ़ में बढ़ सकता है वंदे भारत का स्टॉपेज:सांसद संतोष मिले रेल मंत्री वैष्णव से, पत्र देकर की ट्रेन का ठहराव बढ़ाने की गुजारिश


छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाया जा सकता है। सांसद संतोष पांडे इसकी पूरी कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। दोनों के बीच वंदे भारत ट्रेन को लेकर बात-चीत हुई। इस दौरान सांसद पांडे ने ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाने की मांग रखी।
बाकायदा सांसद पांडे ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक ज्ञापन भी रेल मंत्री को दिया। सांसद की ओर से बताया गया- रेल मंत्री जी से भेंट कर भगत की कोठी, बिलासपुर से नागपुर तक संचालित वन्दे भारत ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टेशन एवं पुरी-गांधीधाम तथा पुरी-अजमेर ट्रेन के राजनांदगांव स्टेशन में ठहराव हेतु पत्र सौंपकर आग्रह किया।
रेलमंत्री ने दिए हैं निर्देश
सांसद से मुलाकात के दौरान प्रदेश के राजनीतिक मामलों को लेकर भी रेल मंत्री ने बात की। सांसद ने बताया कि इस मुलाकात में डोंगरगढ़ से कटघोरा तक प्रस्तावित नई रेल लाइन निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के संबंध में भी चर्चा की। मंत्री ने इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारी से चर्चा कर तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। सांसद पांडे ने भरोसा जाताया है कि जल्द ही प्रदेश के लोगों को सुविधा मिलेगी।
पिछले साल शुुरु हुई थी ट्रेन
बिलासपुर-नागपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर 2022 से शुरू की गई थी। ये हाई स्पीड ट्रेन केवल चार घंटे में रायपुर से नागपुर पहुंचती है। इससे पहले रायपुर से सुपर फास्ट ट्रेनों में नागपुर पहुंचने में छह से 7 घंटे लग जाते थे। हालांकि अधिक किराए की वजह से इस ट्रेन की अधिकांश सीटें खाली ही रहती हैं।