कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

नवागांव में महरा समाज के सम्मेलन और लिमो जुनवानी में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के लोहारा विकासखंड के ग्राम नवागांव में आयोजित महरा (झारिया) समाज के भव्य सामाजिक सम्मेलन में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने महरा समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज की एकता, मेहनत और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएं पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में संचालित की जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन), युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम – का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने महरा समाज के युवाओं से शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और सरकारी कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। साथ ही समाज की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और अगली पीढ़ी तक उसे पहुंचाने पर भी बल दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक एकता, सहयोग और सकारात्मक सोच के साथ हम मिलकर एक मजबूत और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, युवा एवं महिलाएं उपस्थित थीं।

नवागांव में महरा समाज के सम्मेलन और लिमो जुनवानी में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

लिमो जुनवानी में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम लिमो जुनवानी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में भी सहभागिता निभाई। उन्होंने व्यासपीठ पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि, शांति और जिले के विकास के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों का सुदृढ़ीकरण होता है। उन्होंने ग्रामवासियों और आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button