दावे-वादे सब गोदाम में: 200 से अधिक राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व

म में: 200 से अधिक राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए

- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से प्रचार सामग्री हटा रहे है
भास्कर न्यूज | कवर्धा
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किए जाने से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे के आदेशानुसार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले के नगरीय निकायों, जनपद पंचायत क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सोमवार से कार्रवाई शुरू हो गई है।
कवर्धा शहर समेत जिलेभर में 200 से अधिक राजनीतिक दल के प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी ओर आमजन के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि सभी अन्य शासकीय कार्य होते रहेंगे। पुराने किसी भी कार्य में प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, नई घोषणा व निर्माण कार्य का भूमिपूजन, लोकार्पण कार्य नहीं हो सकेंगे। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थल, शासकीय भवनों में लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, एलईडी तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को 24 घंटे भीतर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
आचार संहिता प्रभावशील होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के कार्य में लगे शासकीय कर्मचारियों द्वारा फ्लेक्स बैनर पोस्टर आदि हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र से लेकर जिले के सभी नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए विभागीय कर्मचारी संपत्ति विरूपण का कार्य पूरा कर रहे हैं। सभी चौक-चौराहे, सार्वजनिक स्थान से बैनर पोस्टर जैसे प्रचार सामग्रियों को हटाया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन कराने की घोषणा होने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। कबीरधाम के पंडरिया विधानसभा में कुल 3 लाख 16 हजार 142 व कवर्धा विधानसभा में 3 लाख 31 हजार 407 मतदाता है। इन दोनों विधानसभा के लिए नामांकन तारीख 13 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। इसी प्रकार नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर है। दोनों विधानसभा के लिए मतदान की तारीख 7 नवंबर और मतगणना 3दिसंबर को होगी।