छत्तीसगढ़

दुकानदार को लात घूंसों से पीटा, पत्थर से फोड़ा सिर:दुकान के सामने भीड़ लगाने से मना करने पर भड़के; जमीन पर पटका, कपड़े फाड़े

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फास्ट फूड बेचने वाले युवक के सिर पर बदमाशों ने मिलकर पत्थर से हमला कर दिया। फिर उसे घेर कर लात-घूंसों से पिटाई करते रहे। हमलावर बदमाशों की दबंगई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को जमीन पर गिरा कर पत्थर से हमला करते और लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ओम कुमार देवांगन पुत्र चंद्र कुमार देवांगन सिविल लाइन क्षेत्र के 27 खोली में रहता है। वह कोतवाली क्षेत्र स्थित अरपा रिवर व्यू चौपाटी में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। बुधवार रात करीब 8 बजे वह दुकान में ग्राहकों को सामान दे रहा था। इस दौरान वहां कुछ लड़के खड़े थे। जिन्हें उसने भीड़ लगाने से मना किया।इस हमले में युवक खून से लथपथ होकर घायल हो गया।

धक्का-मुक्की कर जमीन में गिराया, फिर पत्थर से किया हमला
आरोप है कि वहां मौजूद राकेश पमनानी का भाई सोनू पमनानी आया और तेरे को क्या परेशानी हो रहा है कहकर गाली देने लगा। इसके बाद धक्कामुक्की करते हुए ओम कुमार को जमीन पर गिरा दिया और पत्थर से हमला करने लगा। उसके दोस्त भी जमीन पर गिरे युवक को घेर कर लात-घूंसों से पिटाई करते रहे। इस हमले में युवक खून से लथपथ हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
दुकान संचालक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पत्थर से हमला करते हुए दिख रहा है। वहीं, उसके दोस्त जमीन पर गिरे युवक पर लात-घूंसे मारते नजर आ रहे हैं।

युवक को जमीन पर गिरा कर लात-घूंसे चलाते रहे बदमाश।
युवक को जमीन पर गिरा कर लात-घूंसे चलाते रहे बदमाश।

पुलिस पर लेनदेन कर मामला निपटाने का आरोप
घायल ओमप्रकाश ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इलाज कराने के बाद वह शिकायत लेकर कोतवाली थाने भी गया। लेकिन, पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ साधारण मारपीट का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है। उनका आरोप है कि पुलिस ने लेनदेन कर गंभीर केस को रफादफा कर दिया है। परिजनों का कहना है कि इस तरह से हमला करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!