छत्तीसगढ़
दोपहर में तेज बारिश, ग्राम सिंगारपुर में बिजली गिरने से दो बैलों की मौत
मौसमी सिस्टम के चलते गुरुवार को दोपहर 3 बजे तेज बारिश शुरू हुई, जो देर शाम 7 बजे तक जारी रही। बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। वहीं सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम सिंगारपुर में बिजली गिरने से दो बैलों की मौत हो गई।
नगर पंचायत बोड़ला क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक चटक धूप थी। इसके चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। दोपहर 3 बजे से तेज बारिश होना शुरू हुई। बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई। वहीं इससे किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। क्षेत्र में धान की फसलों को सिंचाई के लिए अब कृषि पंपों पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा। पर्याप्त बारिश से खेतों में पानी भरा हुआ है। वहीं कई जगहों पर खेतों में ज्यादा पानी भर जाने पर किसान मेढ़ काटकर पानी बाहर निकाल रहे हैं।