राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमकबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

सांसद संतोष पांडेय ने ग़रीब बच्चे के इलाज हेतु पीएम राहत कोष से दिलाई 3 लाख रुपए की सहायता राशि

Advertisement

कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने सराहनीय कार्य करते हुए गंभीर बीमारी से ग्रसित एक ग़रीब बच्चे के ईलाज के आर्थिक सहायता राशि दिलाई है।

जिले के विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम अतरिया खुर्द के निवासी पुष कुमार साहू के सुपुत्र ढालेश्वर साहू जो कि सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें बोनमेरो ट्रांसप्लांट की अत्यंत आवश्यकता बताई है। पीड़ित बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। परिजन बच्चे के ईलाज में लगने वाली बड़ी राशि को लेकर चिंतित थे। बच्चे के पिता पुष कुमार साहू ने क्षेत्रीय

सांसद संतोष पांडेय से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। सांसद पांडेय ने परिवार की पीड़ा को समझते हुए 23 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उक्त बच्चे के ईलाज हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष अंतर्गत वित्तीय सहायता के लिए अनुरोध किया। जिसके प्रतिउत्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त बच्चे के बीमारी के उपचार हेतु तीन लाख रूपए की राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से स्वीकृति दी गयी है। इसके लिए सांसद संतोष पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं व बच्चे के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद संतोष पांडेय का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!