बाढ़ का पंचक: हरि नाला पुल के ऊपर 3 फीट पानी, तेज बहाव में भी आना-जाना कर रहे लोग
गुरुवार को तेज बारिश के चलते नदी- नालों का जलस्तर फिर बढ़ गया है। तेज बारिश के कारण गुरुवार को कवर्धा- बिलासपुर नेशनल हाइवे- 130(ए) दिनभर बंद रहा। हरि नाला के 3 फीट ऊपर पानी बह रहा था। इसके बावजूद दिनभर में सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर घुटनों तक भरे पानी को पार करते दिखे।
खास बात यह है कि इस दौरान प्रशासन का रेस्क्यू टीम तैनात नहीं था। सीजन में यह पांचवी बार है, जब नाला ओवरफ्लो होने से हाइवे पर आवागमन बंद हो गया। गुरुवार सुबह से ही नाले का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था, जो दोपहर तक पुलिया के 3 फीट ऊपर चढ़ गया। पूर्व में आई बाढ़ के कारण पुलिया के ऊपर बनी सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे बाइक के पहिए डूब जाते हैं। गड्ढे के चलते यात्री बसों को नाले से पार करने पर रोक लगा दी गई। बैरिकेट लगाकर सड़क बंद कर दी गई है। इसके बावजूद बाइक सवार और राहगीर जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं।