जनमंचमनोरंजन - व्यापार व्यवसाय

बाफ्टा में फिल्म ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा 7 अवॉर्ड:किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, एमा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस; साड़ी में नजर आईं दीपिका पादुकोण

77वें बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म समेत 7 बाफ्टा अपने नाम किए। इसी फिल्म के लिए डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर, एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट लीड एक्टर (मेल) और एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इस साल बाफ्टा में ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। बाफ्टा में इस बार किसी भी भारतीय फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला था।

'ओपेनहाइमर' में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के बाफ्टा से नवाजा गया।
‘ओपेनहाइमर’ में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के बाफ्टा से नवाजा गया।
सेरेमनी में 'ओपेनहाइमर' को बेस्ट फिल्म और इसी फिल्म के लिए डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर का बाफ्टा दिया गया।
सेरेमनी में ‘ओपेनहाइमर’ को बेस्ट फिल्म और इसी फिल्म के लिए डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर का बाफ्टा दिया गया।
'आयरन मैन' फेम एक्टर डाउनी जूनियर ने 'ओपेनहाइमर' के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।
‘आयरन मैन’ फेम एक्टर डाउनी जूनियर ने ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

‘पुअर थिंग्स’ ने अपने नाम किए 5 अवॉर्ड्स
ओपेनहाइमर के अलावा फिल्म पुअर थिंग्स ने 5 बाफ्टा अपने नाम किए। एक्ट्रेस एमा स्टोन ने फिल्म के लिए बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। इसके अलावा फिल्म ने कॉस्ट्यूम, मेकअप एंड हेयर, प्रोडक्शन डिजाइन और स्पेशल विजुअल इफैक्ट के लिए भी अवॉर्ड अपने नाम किया। इस फिल्म को बाफ्टा में 11 नॉमिनेशंस मिले थे।

फिल्म 'पुअर थिंग्स' के लिए एमा स्टोन ने बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल का बाफ्टा जीता।
फिल्म ‘पुअर थिंग्स’ के लिए एमा स्टोन ने बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल का बाफ्टा जीता।
जोश वेस्टन, मार्क कूलियर और नादिया स्टेसी ने 'पुअर थिंग्स' के लिए मेकअप एंड हेयर कैटेगरी में बाफ्टा जीता।
जोश वेस्टन, मार्क कूलियर और नादिया स्टेसी ने ‘पुअर थिंग्स’ के लिए मेकअप एंड हेयर कैटेगरी में बाफ्टा जीता।

इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में किया गया। साइंस-फिक्शन सीरीज ‘डॉक्टर हू’ फेम स्कॉटिश एक्टर डेविड टेनेंट इस सेरेमनी के होस्ट रहे। बाफ्टा को दुनिया के टॉप 4 फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है।

इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुईं। वे व्हाइट शिमरी साड़ी में नजर आईं।
इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुईं। वे व्हाइट शिमरी साड़ी में नजर आईं।
अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने से पहले दीपिका ने रेड कारपेट पर भी वॉक की।
अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने से पहले दीपिका ने रेड कारपेट पर भी वॉक की।
बाफ्टा बैकस्टेज से भी दीपिका पादुकोण के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
बाफ्टा बैकस्टेज से भी दीपिका पादुकोण के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुईं दीपिका
अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुईं। वो यहां डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी की शिमरी व्हाइट साड़ी में नजर आईं। इससे पहले भी दीपिका कान फिल्म फेस्टिवल में साड़ी पहनकर शामिल हुई थीं। दीपिका के अलावा फुटबॉलर डेविड बेकहम, दुआ लीपा, ह्यू ग्रांट, चिवेटेल एजियोफोर, इदरीस एल्बा, गिलियन एंडरसन और एंड्रयू स्कॉट जैसे सेलेब्स भी अवॉर्ड में बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुए।

अवॉर्ड नाइट की कुछ झलकियां…

स्कॉटिश एक्टर डेविड टेनेंट इस सेरेमनी के होस्ट थे। वो सेरेमनी में अपने पेट डॉग्स के साथ पहुंचे।
स्कॉटिश एक्टर डेविड टेनेंट इस सेरेमनी के होस्ट थे। वो सेरेमनी में अपने पेट डॉग्स के साथ पहुंचे।
इवेंट में इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर सोफी एलिस-बेक्सटर ने 'मर्डर ऑन द डांस फ्लोर' गाने पर परफॉर्मेंस दी।
इवेंट में इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर सोफी एलिस-बेक्सटर ने ‘मर्डर ऑन द डांस फ्लोर’ गाने पर परफॉर्मेंस दी।
प्रिंस ऑफ वेल्स, विलियम भी इस अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए।
प्रिंस ऑफ वेल्स, विलियम भी इस अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए।
अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद फुटबॉलर डेविड बेकहम से मिलते प्रिंस विलियम।
अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद फुटबॉलर डेविड बेकहम से मिलते प्रिंस विलियम।
दीपिका पादुकोण ने यहां फिल्म 'द जोन ऑफ इंट्रेस्ट' को बेस्ट फिल्म अवाॉर्ड नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी अवॉर्ड प्रेजेंट किया।
दीपिका पादुकोण ने यहां फिल्म ‘द जोन ऑफ इंट्रेस्ट’ को बेस्ट फिल्म अवाॉर्ड नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी अवॉर्ड प्रेजेंट किया।
डिवाइन जॉय रैंडोल्फ ने फिल्म 'द होल्डओवर्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता। स्पीच देते वक्त वो स्टेज पर इमोशनल हो गईं।
डिवाइन जॉय रैंडोल्फ ने फिल्म ‘द होल्डओवर्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता। स्पीच देते वक्त वो स्टेज पर इमोशनल हो गईं।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button