विविध ख़बरें

युवकों को लाठी से पीटने के मामले में SDM सस्पेंड:CM डॉ. यादव बोले- अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं; गाड़ी ओवरटेक करने पर विवाद

उमरिया जिले के बांधवगढ़ में दो युवकों से मारपीट मामले में एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। डॉ. मोहन ने कहा- प्रदेश में आमजन से इस तरह अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं।

जो वीडियो सामने आया उसमें SDM अमित सिंह खड़े हैं और युवकों को लाठी से पीटा जा रहा है। पुलिस ने सोमवार रात को ही इस मामले में एसडीएम और तहसीलदार समेत चार लोगों पर FIR दर्ज कर की थी। दोनों युवक जिला अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

गाड़ी ओवरटेक करने पर SDM नाराज

घायल प्रकाश दाहिया और शिवम यादव ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे उन्होंने एसडीएम अमित सिंह की गाड़ी को ओवरटेक किया। इससे एसडीएम नाराज हो गए। खैरा से भरौला के बीच घंघरी ओवरब्रिज के पास एसडीएम ने प्रकाश और शिवम की कार रुकवाई। आरोप है कि उन्होंने साथ में मौजूद तहसीलदार विनोद कुमार, ड्राइवर नरेंद्र दास पनिका और सहयोगी संदीप सिंह के साथ उन पर लाठी-डंडों से हमला किया। साथ ही उनकी कार में भी तोड़फोड़ की।

एसडीएम बोले- मैं तो बीच-बचाव कर रहा था
एसडीएम अमित सिंह का कहना है कि बांधवगढ़ में मंदिरों को देखने के लिए मैं भ्रमण पर निकला था। इस दौरान दो युवक चार पहिया वाहन से ओवरटेक करके आगे बढ़े। इससे मैं और मेरी गाड़ी बच गई। दोनों युवकों के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है, उन पर कार्रवाई के लिए मैं पुलिस को पत्र भेजूंगा, मैंने मारपीट नहीं की है। मैं बीच-बचाव कर रहा था।

सीएम ने लिखा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण है

whatsapp image 2024 01 23 at 123654 pm 1705993658

एसडीएम पर युवकों के साथ मारपीट का आरोप: घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती

487c1bb2 4696 4edf b87f 8ca7b4b03cb11705932556732 1705992190

बांधवगढ़ एसडीएम पर दो युवकों से मारपीट का आरोप लगा है। दोनों युवक जिला अस्पताल में भर्ती हैं। और दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है। भरौला निवासी दोनों युवक बताए जा रहे हैं।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button