राजा नवागांव में चार्टर्ड अकाउंटेंट ने कॉमर्स के विद्यार्थियों को दिए टिप्स
कवर्धा
ग्राम राजा नवागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए परामर्श सत्र कामर्स एक सुनहरे भविष्य का आयोजन किया गया। चार्टर्ड अकाउंटेंट मेहुल श्रीश्रीमाल के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम हुआ। जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं परिचय कराया गया। मेहुल ने कक्षा 12वीं के बाद की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
परीक्षा को लेकर बारीकी से सभी छात्र-छात्राओं को बताया। कक्षा 12वीं में बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर अपने अनुभव एवं उत्तर लेखन की प्रक्रिया बताई। जिसमें अधिक से अधिक अंक प्राप्त किया जा सके, आत्मविश्वास को सर्वोपरि बताया। उन्होंने बताया कि जो प्रश्न हमें अच्छे से आता है, उसका बहुत ही अच्छे से जवाब एवं सटीकता के साथ लिखने की प्रक्रिया बताए। छात्र-छात्राओं के शंका का समाधान भी किया। संस्था के प्राचार्य सुजीत गुप्ता ने भी अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के विधि राम चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी सहित छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।