छत्तीसगढ़समाचारसुरक्षा

नक्सलियों का पीछा करते वक्त खाई में गिरा ASI शहीद, डिप्टी CM को बाइक से पहुंचाया था पालनार

ASI चमरूराम तेलम की खाई में गिरने से मौत; नारायणपुर और कांकेर में मुठभेड़ जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां बुधवार रात नक्सलियों का पीछा करते समय एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) खाई में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य जवान भी घायल हो गया।

ASI चमरूराम तेलम की बाइक से डिप्टी CM विजय शर्मा पालनार पहुंचे थे

यह वह ASI थे जिनकी बाइक में बैठकर डिप्टी CM विजय शर्मा पालनार पहुंचे थे। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गंगालूर से DRG टीम बेचापाल और मेटापाल इलाक़े के लिए रवाना हुई थी। अंधेरे में नक्सलियों का पीछा करते समय ASI चमरूराम खाई में गिर गए, जिससे उनकी छाती में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। आज बीजापुर में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद ASI का शव उनके गृहग्राम मोरमेड भेजा जाएगा।

नारायणपुर और कांकेर में मुठभेड़ जारी

नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती बूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह से जारी फायरिंग में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल जवान सुरक्षित हैं और मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही प्राप्त हो पाएगी।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे भरमार बंदूक, पाइप बम, विस्फोटक और अन्य सामाग्री को बरामद किया है। कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों ने विशेष नक्सली विरोधी अभियान चलाया।

नक्सल इलाकों में 24 नए डीएसपी की पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ में प्रोबेशन पीरियड पर काम कर रहे 24 डीएसपी का तबादला नक्सल प्रभावित जिलों में किया गया है। ये अधिकारी पहले महासमुंद, मुंगेली जैसे इलाकों में प्रोबेशन पर काम कर रहे थे और अब उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!