छत्तीसगढ़

रायगढ़ की मोबाइल शॉप में चोरी CCTV में कैद:इयरफोन खरीदने पहुंचे थे शातिर, बातों में उलझाकर काउंटर में रखे 50 हजार रुपए ले गए

रायगढ़ की मोबाइल शॉप में चोरी CCTV में कैद:इयरफोन खरीदने पहुंचे थे शातिर, बातों में उलझाकर काउंटर में रखे 50 हजार रुपए ले गए

इयरफोन देखने के बहाने निकाले रुपए

हितेश उन्हें इयरफोन दिखा रहा था। थोड़ी देर तक दोनों इयरफोन देखते रहे, फिर नहीं लेने की बात कहते हुए चले गए। उनके जाने के बाद हितेश की नजर काउंटर पर गई तो देखा रुपए गायब थे।

कैमरे में चोरी करते चोर कैद

दुकानदार ने बताया कि जब उसे काउंटर में कैश नहीं दिखा, तो वह अपने कर्मचारियों से पूछताछ की। उसके कुछ देर बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इससे चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद उसने थाने में FIR दर्ज कराई।

फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश

पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज में इयरफोन खरीदने आए दोनों युवकों में से एक चोरी करते दिखाई दे रहा है। वह काउंटर से रुपए निकालता है और अपनी जेब में रख लेता है। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरी से जुड़ी और खबरें पढ़िए

बच्चे की डंडे से पिटाई फिर उठाकर पटका VIDEO:लोग बोले- दुकान में चोरी करने घुसा था; पुलिस ने FIR के बजाए कराया समझौता

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!