कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धापंडरियासमाचार

पंडरिया में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो जगह से अवैध सागौन की 258 लकड़ियाँ और फर्नीचर जब्त

Advertisement

पंडरिया। पंडरिया क्षेत्र में अवैध रूप से सागौन लकड़ी के भंडारण और उपयोग के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वन विभाग ने दो ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 258 नग सागौन लकड़ी और तैयार फर्नीचर सामग्री जब्त की है। बरामद लकड़ी और फर्नीचर का कुल अनुमानित मूल्य ₹94,294 आँका गया है।

पहली कार्रवाई पंडरिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 01, समरूपारा में की गई, जहां भागीरथी सत्यम, पिता भगऊ सत्यम के निवास से 253 नग सागौन लकड़ी (1.205 घन मीटर) तथा सागौन से निर्मित तैयार फर्नीचर के कई टुकड़े बरामद किए गए। इस सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹93,382 आंकी गई है।

पंडरिया में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो जगह से अवैध सागौन की 258 लकड़ियाँ और फर्नीचर जब्त

दूसरी कार्रवाई सतीश नगर में राहुल, पिता लेखराज बंजारे के निवास पर की गई, जहां से 5 नग सागौन लकड़ी (0.013 घन मीटर) और कुछ फर्नीचर सामग्री बरामद की गई, जिसका अनुमानित मूल्य ₹912 बताया गया है।

इन दोनों मामलों में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ख), धारा 52 और काष्ठ चिरान अधिनियम की धारा 4(क) (बिना अनुमति आरामशीन एवं काष्ठ निर्माण कार्य) के उल्लंघन पाए गए। मामले में क्रमशः वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20039/25 एवं 20719/01, दिनांक 19.04.2025 को पंजीबद्ध किए गए हैं। संपूर्ण कार्रवाई पंडरिया पूर्व एवं पश्चिम परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा की गई। तलाशी सर्च वारंट के तहत की गई और बरामद लकड़ी व फर्नीचर को वन विभाग के कब्जे में लिया गया है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!