कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़
आदेश: लाइसेंसी हथियारों को थानों में शीघ्र जमा करें कवर्धा8 घंटे पहले
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने लाइसेंसी हथियारों को थानों में जमा कराने निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों को पुलिस थाना में तत्काल जमा कर उसकी पावती ले लें।
ताकि निर्वाचन के दौरान भय और आंतक का वातावरण निर्मित न हो सके। साथ ही इन शास्त्रों का दुरूपयोग होने से रोका जा सके। आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 उपधारा (3) के उप क्लॉज (बी) सहपठित धारा 21 आयुध अधिनियम के अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है।