स्कूल वैन खाई में गिरी, 8 बच्चे घायल:प्रत्यक्षदर्शी बोले- तेज स्पीड में थी, तीन बार पलटी; एक बच्चे की हालत गंभीर
स्कूल वैन तीन बार पलटी खाई। हादसे के बाद ड्राइवर वैन छोड़कर फरार हो गया।
सीधी में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन पलटकर खाई में गिर गई। वैन तीन बार पलटी खाई। हादसे में 8 बच्चे घायल हैं, एक की हालत गंभीर है। सभी को बहरी अस्पताल ले जाया गया। एक बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे ग्राम चोराही के पास हुआ। गोल्डन स्टार एकेडमी स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल के लिए ले जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी ज्ञानेंद्र पटेल ने बताया, स्कूल वैन स्पीड में थी। अचानक अनकंट्रोल होकर सड़क से नीचे पलट गई। खाई करीब 30 मीटर गहरी होगी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची और बच्चों को वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
टीआई बोलीं- कोहरे के कारण हुआ हादसा
बहरी थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी ने बताया, हादसे में एक बच्चे को ज्यादा चोट आई है, उसे जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया है। बाकी 7 बच्चों को नॉर्मल चोट आई है। बहरी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वैन को जब्त कर लिया है। हादसा संभवत कोहरे की वजह से हुआ है। जांच कर रहे हैं।