1195 ग्राम की नकली सोने की ईंट मिली:पहले पुलिस असली समझती रही, पूछताछ में पता चला नकली है, अब दोबारा होगी जांच
ये है नकली सोने की ईंट। पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है।
1195 ग्राम की नकली सोने की ईंट मिली:पहले पुलिस असली समझती रही, पूछताछ में पता चला नकली है, अब दोबारा होगी जांच
अलवर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो सोने की नकली ईंट बरामद की है। इनका वजन करीब 1 किलो 195 ग्राम है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ईंट देख वे भी चौंक गए क्योंकि ये एकदम असली दिख रही थी। लेकिन, जब पूछताछ की तो पता चला कि ये नकली ईंट है।
मामला जिले के नौगांवा थाना पुलिस के गावड़ी गांव में रात 8 बजे का है। आरोपी अरबाज से ये ईंट बरामद की गई है।
नौगांवा थाना एसआई विनोद ने बताया कि मंगलवार रात को नौगांवा में पुलिस गश्त के दौरान मोहनराम ढाबे के पास डीग के गावड़ी गांव निवासी अरबाज खान दिखा। इसकी जांच की तो जेब में दो नकली सोने की ईंट मिली। आरोपी को पूछा तो बताया कि वह अलवर से लेकर आया था। हालांकि दोनों ईंट को सील कर दिया गया है।
कहां से आई ईंट, टटलूबाजी से बचा कोई
पुलिस का कहना है कि ये नकली ईंट को असली बता ठगी करने के काम ली जाती है। ये ईंट भी टटलूबाजी के काम आती। लेकिन पुलिस के हाथ लग गई। जिससे तय है कि नकली ईंट पकड़ी जाने से ठगी की वारदात होने से बच गई। यदि ये ईंट पुलिस के हाथ नहीं लगती तो कोई न कोई ठगी का शिकार हो सकता था। अलवर जिले में नकली ईंट को असली सोने की बता कई बार ठगी हो चुकी है।