अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

बाड़े में हुई 14 पशुओं की मौत, 4 व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज

बलौदाबाजार। जिले के तहसील लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 14 पशु मृत हालत में मिले थे। जिसमें 10 बछड़ा एवं 04 गाय शामिल हैं। जिसकी पुष्टि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में बनी जांच दल ने की है। जांच दल ने बताया की आज 2 अगस्त को प्रातः सूचना मिली की थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरदा एक बाड़ा मकान में कुछ मवेशी मृत हो गए हैं। जिससे तेज दुर्गंध आ रही है। उक्त सूचना पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम घटनास्थल ग्राम मरदा पहुंची। घटनास्थल के एक कमरे में मवेशी मृत हालत में थे, जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। सांथ ही मवेशियों के दो-तीन दिन पहले मृत होने की संभावना जताई गई।

घटना के संबंध में ग्रामवासियों से पूछताछ पर पाया गया कि ग्राम में फसलों की सुरक्षा हेतु घुमंतू मवेशियों को रखने के लिए एक मकान को चिन्हित किया गया था। जिसमें घुमंतू मवेशियों को पकड़कर रखा जाता था तथा इनकी देखरेख हेतु ग्राम स्तर पर ही एक निजी समिति बनाया गया था। मकान में तीन कमरे थे। जिसमें से तीसरे कमरे में मृत मवेशियों के शव पाए गए हैं। ग्रामीणों के बताएं अनुसार तीसरे कमरे में बदबू आने पर कमरे का सिटकनी खोलने पर गायों के मृत होने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्रकरण में ग्राम मरदा में घुमंतु मवेशियों को पकड़ने एवं उसकी देखरेख के लिए बनाए गए किसान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के विरुद्ध थाना लवन में धारा- पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 ज,झ एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण नियम 2014 की धारा 09 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना क्रम में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के संबंध में 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button