छत्तीसगढ़

4 दिनों के लिए 4 ट्रेनें कैंसिल:22 से 25 जनवरी तक नहीं चलेगी बिलासपुर-रायगढ़ मेमू; 21 से बिलासपुर-कोरबा भी 15 दिनों के लिए कैंसिल

विकास कार्य के बहाने रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबत।

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों को फिर से 4 दिन के लिए कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही एक ट्रेन को 15 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है। रेल प्रशासन ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम के चलते यह फैसला लिया है। जिन लोगों को इन ट्रेनों में यात्रा करनी थी, अब उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अधोसंरचना विकास (Infrastructure Development) के तहत बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशन के बीच स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन को जोड़ने का काम कराएगा। इस नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 23 से 25 जनवरी तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इसके साथ ही तीन अन्य लोकल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है।

ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

21 जनवरी से 15 दिनों तक रद्द रहेगी बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल अंतर्गत मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 जनवरी से 4 फरवरी तक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रैक के अभाव में इन तारीखों को 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी नहीं चलेगी। इससे यात्रियों को काफी असुविधा होगी।

21 जनवरी से कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मंडल अंतर्गत सीताफलमंडी-काचीगुड़ा सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक लेकर यार्ड आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। इसके कारण 21 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काजीपेट-मौला अली-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-धर्मवरम मार्ग से यशवंतपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 23 जनवरी से 25 जनवरी तक बिलासपुर और रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 जनवरी से 24 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 23 जनवरी से 25 जनवरी तक रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी

  • 23 जनवरी से 25 जनवरी 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • 23 जनवरी से 25 जनवरी तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button