विविध ख़बरें
40 सीटों पर भाजपा के नाम तय:सवाई माधोपुर से किरोड़ीलाल का नाम; महरिया, पितलिया, बियानी जैसे नाम पहली सूची में दिखेंगे जयपुर6 घंटे पहले लेखक: हर्ष खटाना
या, बियानी जैसे नाम पहली सूची में दिखेंगे
जयपुर6 घंटे पहलेलेखक: हर्ष खटाना
भाजपा की पहली लिस्ट को लेकर 1 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है।
200 सीटों में से बीजेपी में 20% नामों पर लगभग सहमति बन गई है। करीब 40 नाम पैनल में टॉप पर हैं, इनमें सवाई माधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा, सहाड़ा से लादूराम पितलिया, सुभाष महरिया, नवलगढ़ से विक्रम, गंगानगर से जयदीप बियानी जैसे चेहरे हैं।
बी.एल. संतोष ने मंथन किया
टिकटों को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने कोर कमेटी के सदस्य वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया समेत आठ लोगों से मंथन किया। विस्तारकों की रिपोर्ट का भी फीडबैक लिया। नेताओं ने पैनल में सही नामों के चयन को लेकर पक्ष रखा। साथ ही कुछ नामों को लेकर असंतोष भी जाहिर किया। बैठक पार्टी कार्यालय में होनी थी, लेकिन इसे वैशाली नगर में रखवाया गया। जहां कुछ संघ के लोगों ने भी फीडबैक दिया।
इस सूची में दातारामगढ़ सीट शामिल है। बताया जा रहा है कि अगर बीजेपी का जेजेपी के साथ गठबंधन हुआ तो ये सीट बीजेपी छोड़ देगी। शिवसेना के गठबंधन के तहत उदयपुरवाटी सीट भी पार्टी छोड़ सकती है।