छत्तीसगढ़

88 हेलमेट में छिपाकर गांजा तस्करी:ओडिशा से रायपुर होकर ले जा रहे थे उत्तरप्रदेश; 22 लाख है कीमत

ये पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

रायपुर पुलिस ने मंगलवार को 22 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। इसे हेलमेट में छिपाकर ओडिशा से रायपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। तस्करों ने इसे बड़े ही शातिर तरीके से कार्टन और पॉलिथिन की 5 लेयर के नीचे छिपाया था।

एंटी क्राइम यूनिट को सूचना मिलने पर गंज पुलिस के साथ मिलकर नाकेबंदी की गई और मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है। रायपुर ASP क्राइम पीताम्बर पटेल ने बताया कि नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि तेलघानी नाका चौक की ओर से चारपहिया गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आ रहे हैं। उनके पास गांजे की बड़ी खेप है।

रायपुर ASP क्राइम पीताम्बर पटेल DSP दिनेश सिन्हा और क्राइम ब्रांच के अन्य अफसरों ने प्रेस वार्ता की।
रायपुर ASP क्राइम पीताम्बर पटेल DSP दिनेश सिन्हा और क्राइम ब्रांच के अन्य अफसरों ने प्रेस वार्ता की।

हेलमेट के अंदर छिपाया गया था

पुलिस ने फाफाडीह चौक पर नाकेबंदी कर वाहन को रोका जिसमें 3 लोग सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोनिश कुरैशी, साहिल खान और भोजराम साहू बताया। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी की जब तलाशी ली तो पीछे कई बोरे लोड थे। जिसके अंदर हेलमेट रखे होने की बात कही।

पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने बोरी के अंदर कार्टन को खुलाया। पार्सल के अंदर बोरियों और कार्टन की परत दर परत खुलती गई। जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस दंग रह गई। हेलमेट के बीच में पालिथिन में लपेट कर अंदर गांजा रखा हुआ था। उसे बड़ी चालाकी से गांजा तस्करों ने पैक किया था।

हेलमेट के बीच में पालिथीन में लपेटकर चालाकी से तस्करों ने गांजा पैक किया था।
हेलमेट के बीच में पालिथीन में लपेटकर चालाकी से तस्करों ने गांजा पैक किया था।

ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे गांजा

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कि तो पता चला कि, आरोपी गांजे को ओडिशा के कोरापुट जिले से लेकर आ रहे थे। उन्हें माल रायपुर होते हुए उत्तर प्रदेश लेकर जाना था। आरोपियों के पास से बरामद गांजे का कुल वजन 2 क्विंटल 15 किलोग्राम है।

पूछताछ में पता चला आरोपी गांजा ओडिशा के कोरापुट जिले से लेकर आ रहे थे।
पूछताछ में पता चला आरोपी गांजा ओडिशा के कोरापुट जिले से लेकर आ रहे थे।

3 लोग गिरफ्तार

गंज पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा गांजा समेत सप्लाई में इस्तेमाल 6 लाख कीमत की गाड़ी को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने कुल 27 लाख का माल जब्त किया है। इस मामले में अब आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button