विविध ख़बरें

शिवराज बोले- मुझे अभी भी 1 मिनट की फुरसत नहीं:कहा- मुख्यमंत्री नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग

whatsapp image 2024 01 07 at 165535 1704721045

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे अभी एक मिनट की फुरसत नहीं हैं। राजनीति से हटकर काम करने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में वक्त देखकर रंग बदलने वालों पर भी कटाक्ष किया।

भोपाल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने कहा- मुझे अभी भी 1 मिनट की फुरसत नहीं। जिंदगी में जब हम लक्ष्य तय कर लें दूसरों के लिए काम करने का तो जिंदगी आनंद से भर जाती है मुझे अभी भी एक मिनट फुरसत नहीं है लगातार लगा हूं। काम में यह अच्छा हुआ, थोड़ा राजनीति से हटकर काम करने का मौका मिल रहा है।

मुख्यमंत्री हैं तो कहते हैं आपके चरण कमल के समान
शिवराज ने कहा- राजनीति में भी बहुत अच्छे कार्यकर्ता, समर्पित कार्यकर्ता, सेवा करने वाले लोग, मोदी जी जैसे नेता हैं जो देश के लिए जीते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो रंग देखते हैं मुख्यमंत्री हैं तो भाई साहब आपके चरण तो कमल के समान हैं। कर कमल हो जाते हैं, चरण कमल हो जाते हैं और बाद में नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग।

जिंदगी बने आसान कार्यक्रम में हुए शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ब्रह्म कुमारी प्रजापिता आश्रम के सुख-शांति भवन में आयोजित 5वें वार्षिकोत्सव “जिंदगी बने आसान” कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सुख-शांति भवन ऐसा है कि, यहां प्रवेश करते ही सारी उठा-पटक शांत हो जाती है, उथल-पुथल मिट जाती है और परम शांति का अनुभव होता है।

मुझे लगता है कि, यहां मनुष्य उसे जान लेता है, जिसे जानने के बाद कुछ भी जानना शेष नहीं रह जाता है। चिंता, तनाव, डर ये जिंदगी को कठिन बना देते हैं। उन्होंने कहा कि, जीवन वही है जो दूसरों के काम आए, इसलिए एक नागरिक के नाते सदैव लोगों की सेवा करता रहूंगा।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ब्रह्मकुमारी प्रजापिता आश्रम के सुख-शांति भवन में आयोजित 5वें वार्षिकोत्सव “जिंदगी बने आसान” कार्यक्रम में शामिल हुए
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ब्रह्मकुमारी प्रजापिता आश्रम के सुख-शांति भवन में आयोजित 5वें वार्षिकोत्सव “जिंदगी बने आसान” कार्यक्रम में शामिल हुए

बहनों को लखपति बनाना है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पार्टी जितना काम कहेगी उसके अलावा तीन काम निरंतर जारी रखना हैं। पहला महिला सशक्तिकरण का काम करूंगा, बहनों को लखपति बनाने का संकल्प है। हर बहन को स्व-सहायता समूह से जोड़कर उनकी सालाना आय 1 लाख रूपए से ज्यादा करनी है और ये मानसिकता मिटाना है कि, हम गरीब हैं। दूसरा बच्चों के संरक्षण का काम करना हैं क्योंकि मैं बच्चों का मामा हूं और तीसरा पर्यावरण का अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प को जारी रखना है।

मामा का घर अब सेवा केंद्र
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अब हमारा पता बी-8, 74 बंगला है लेकिन इसका नाम हमने मामा का घर रख दिया है। भाईयों, बहनों, बेटा-बेटियों, गरीब, किसान, हर वर्ग और प्रदेश की जनता के लिए मामा के घर के द्वार हमेशा खुले हैं। श्री चौहान ने कहा कि, अब हमने मामा के घर को ही सेवा का केंद्र बना दिया है। सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है, मैं सभी से मुलाकात करता हूं, उनकी समस्याएं सुनता हूं और हर संभव सहयोग करने की कोशिश करता हूं।

मोदी जी देश के लिए जीते हैं
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जिंदगी में जब हम लक्ष्य तय कर लेते हैं कि, दूसरों के लिए काम करना है तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। उन्होंने कहा कि, अब मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं तो राजनीति से हटकर भी काम करने का मौका मिल रहा है। राजनीति में भी बहुत अच्छे कार्यकर्ता, समर्पित कार्यकर्ता, सेवा करने वाले लोग होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई है, मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। मोदी जी एक ऐसे नेता हैं जो देश के लिए ही जीते हैं।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!