जीवन मंत्रराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचारहिंदी ब्लॉग
PM मोदी ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।”
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदी दिवस के मौके पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव और विरासत हैं। इन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। राजभाषा हिंदी का हर भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता है।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष हिंदी के राजभाषा के रूप में 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और यह हिंदी दिवस विशेष महत्व रखता है। अमित शाह ने कहा, “हिंदी और स्थानीय भाषाओं के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हिंदी सभी भाषाओं की मित्र है।”