समाचारविविध ख़बरें

फॉर्म हाउस में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर। जयपुर में सुबह-सुबह एक फॉर्म हाउस के पेड़ पर एक लड़के-लड़की का शव लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। आमेर इलाक़े में युवक और युवती नेपेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एक ही पेड़ पर दोनों के फंदे से शव लटक रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आमेर थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतार अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। दोनों मृतक कल शाम से ही घर से लापता थे, जिनकी परिजन तलाश कर रहे है। पुलिस पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग सेजोड़कर देख रही है।

घटना कुकस इलाके के एक फॉर्म हाउस की है, जहां शुक्रवार सुबह खाली प्लॉट में युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके मिले। जिसे देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है जो जमवारामगढ़ कारहने वाला था। वहीं, उसके साथ 15 वर्षीय मृतक निशा आमेर के नटाटा के रूप में हुई है। जिनके शव आमेर सीएचसी की मोर्चरी में रखे गए हैं और मेडिकल बोर्ड से दोनों का पोस्टमार्टम होगा।

जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और गुरुवार शाम करीब 4 बजे दोनों अपने-अपने घर से लापता हो गए। परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे लेकिन आज सुबह पेड़ से दोनों के शव लटके मिले। हालांकि, दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में नहीं दी और रात भर खुद ही दोनों की तलाशी में जुटे रहे। लेकिन आज सुबह जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को पेड़ पर दोनों के शव लटकने की सूचना मिली। जिसके बाद घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और आमेर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button