रायपुर। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की सभी बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह दिन बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और समाज में उनके साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान की परंपरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बेटियों के सम्मान की परंपरा लंबे समय से रही है। उन्होंने बालिकाओं को परिवार, समाज और प्रदेश की शान बताते हुए कहा कि उन्हें सशक्त बनाने के लिए एक सुरक्षित और प्रोत्साहन देने वाला माहौल जरूरी है।
‘बेटियों के सपने साकार करना सरकार का संकल्प’
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने प्रदेश की प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने बेटियों को खूब पढ़ने, निडर होकर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों को बेहतर अवसर और सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।