त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 : जिला पंचायत सदस्य के लिए 34 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
कवर्धा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में रिटर्निंग अधिकारी, जिला पंचायत सीईओं अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्र साहू, रश्मि दुबे ने आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित करने की कार्रवाई की। नाम वापसी के आखिरी दिन यानी 06 फरवरी 2025 को जिला पंचायत सदस्य के लिए 34 अभ्यर्थियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली। नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत इन अभ्यर्थियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का निर्णय लिया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025, जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन में उम्मीदवारी वापस लेने वाले अभ्यर्थी में क्षेत्र क्रमांक 02 से मिथलेश्वरी चंद्राकर, सती बाई, क्षेत्र क्रमांक 03 से अरविंद पात्रे, राजेन्द्र कुमार मारर्कंडे, दुर्गेश कुर्रे, क्षेत्र क्रमांक 04 से कांतिनद किशोर सेन्ड्र, क्षेत्र क्रमांक 05 से शांति साहू, क्षेत्र क्रमांक 06 से कुमारी बाई उईके, छबि बाई धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 07 से मोना जायसवाल, राजकुमारी साहू, नेमबाई साहू, मिना पाली, क्षेत्र क्रमांक 08 से संतराम धूर्वे, क्षेत्र क्रमांक 09 से रमैयाबाई, क्षेत्र क्रमांक 10 से राजेश शुक्ला, इंद्राणी चंद्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 11 से लालचंद साहू, राधे साहू, कुंजराम साहू, राजेश साहू, देवकुमारी चंद्रवंशी, रामकुमार सिन्हा, आशीष चंद्रवंशी, गौरी साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 से जितेन्द्र सिंह राजपुत, सच्चिदानंद कौशिक, क्षेत्र क्रमांक 13 से खिलेश्वरी साहू, रागिनी साहू, क्षेत्र क्रमांक 14 से दोहाराम साहू, भुखनलाल साहू, लीलाधर साहू, मोहनराम साहू, मदन साहू ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली है। इस कार्रवाई के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए के लिए कुल अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है।