कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाधर्म और आस्थाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा में आज पहुंचेगे जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती, ठाकुर देव चौक से भव्य स्वागत की तैयारी

Advertisement

कवर्धा। हिंदू राष्ट्र अभियान के प्रणेता एवं सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु ऋग्वेदीय पूर्वमनाय गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का आज शाम 5 बजे नगर आगमन होगा। बेमेतरा से कवर्धा पहुंचने पर ठाकुर देव चौक पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।

बाइक रैली के साथ नगर भ्रमण
आदित्य वाहिनी संस्था के तत्वावधान में ठाकुर देव चौक से जगद्गुरु शंकराचार्य जी का स्वागत करते हुए भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली नवीन बाजार, गुरु गोविंद सिंह चौक, वीर स्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, राजमहल चौक होते हुए शहीद कौशल यादव चौक पहुंचेगी। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार, घड़ी घंटे एवं शंख ध्वनि के साथ कीर्तन मंडलियों और रामधुनी के बीच पूज्यपाद को बूढ़ा महादेव मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर होते हुए यूनियन चौक स्थित आशीष दुबे के निवास तक लाया जाएगा, जहां वे 15 फरवरी तक प्रवास करेंगे।

धर्मसभा और संगोष्ठी का आयोजन
जगद्गुरु शंकराचार्य जी के सानिध्य में 13 एवं 14 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे यूनियन चौक में दर्शन, दीक्षा, पादुका पूजन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3:30 बजे से सरदार पटेल मैदान में विशाल धर्मसभा होगी, जिसमें वे धार्मिक, आध्यात्मिक एवं राष्ट्रभक्ति पर आधारित प्रवचन देंगे।

15 फरवरी को कवर्धा से करेंगे प्रस्थान
15 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे यूनियन चौक में दर्शन, दीक्षा, पादुका पूजन एवं संगोष्ठी होगी, जिसके बाद शाम 4 बजे वे ग्राम मडमडा (पांडातराई) के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां 16 फरवरी को भी इसी तरह दर्शन, दीक्षा, पादुका पूजन एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।

आमजन से सहभागिता की अपील
आदित्य वाहिनी संस्था ने समस्त सनातन धर्मावलंबियों से अपील की है कि वे लगभग 10 वर्षों बाद नगर में पधार रहे जगद्गुरु शंकराचार्य जी के प्रवचनों का लाभ उठाएं और आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाएं।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!