
रायपुर। दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई। मंच पर मौजूद कई बीजेपी नेताओं और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच PM मोदी ने सिर्फ छत्तीसगढ़ CM से लंबी बातचीत की, जिसे सभी ने नोटिस किया।
दरअसल, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से करीब पांच मिनट तक बात की और उनका हाथ थामे रखा। जब साय ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है, तो प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा, “वेरी गुड… शाबास!” और फिर दोबारा बोले, “वेरी गुड!”
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया और कहा कि “आपको छत्तीसगढ़ आए एक साल हो गया है।” इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, “जल्द आउंगा छत्तीसगढ़।”
पीएम मोदी की यह गर्मजोशी और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों पर उनकी खास प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि राज्य में बीजेपी की जीत को राष्ट्रीय नेतृत्व ने बेहद अहम माना है।