CG विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, सीएम साय बोले- कांग्रेस के गड्ढे भरते हुए विकास की राह पकड़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का स्कोर शून्य रहा, जो यह दर्शाता है कि जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के गड्ढों को पाटते हुए उनकी सरकार ने विकसित छत्तीसगढ़ की नींव रखी है।
कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था: सीएम साय
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार हर स्तर पर था, जिसका उदाहरण CG PSC घोटाला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस मामले की तेजी से जांच कर रही है और इस बार परीक्षा पारदर्शिता से संपन्न हुई। उन्होंने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया, जिससे जनता त्रस्त हो गई थी।
सीएम साय ने कहा कि झारखंड और दिल्ली में लागू की गई नई शराब नीति की प्रेरणा भूपेश सरकार से मिली। ऐसा प्रतीत होता था कि सभी जगह एक ही सिंडिकेट काम कर रहा था। संसाधनों की लूट जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में पहले कभी नहीं रही।
भूपेश सरकार पर तंज, बोले- कांग्रेस की प्राथमिकता में गरीब नहीं
सीएम साय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसे नहीं दिए, जिससे गरीबों को उनका हक नहीं मिला। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनते ही पहला निर्णय पीएम आवास देने का था। कांग्रेस की प्राथमिकता में गरीब नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार था।”
इसके अलावा, सीएम ने भूपेश सरकार पर लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान निधि रोकने और विज्ञापन बजट को रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यू का खौफ है, जो कांग्रेस सरकार के समय नहीं था।
सरकार की पारदर्शिता और विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सभी विभागों में पारदर्शिता लाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। जल संचय के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल स्थान पर है।
सीएम साय ने भूपेश बघेल के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार उन्हीं की बनाई योजनाओं पर काम कर रही है। इस पर सीएम साय ने कहा, “सिर्फ योजनाएं बनाने से कुछ नहीं होता, उनका सही क्रियान्वयन जरूरी होता है। अगर कांग्रेस सरकार ने योजनाओं का सही क्रियान्वयन किया होता, तो आज उनकी ऐसी दुर्गति नहीं होती।”