छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गिरौदपुरी मेला में हुए शामिल, मेले की राशि 50 लाख करने और स्थायी शेड निर्माण की घोषणा

Advertisement

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला के पहले दिन शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी का दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने गिरौदपुरी मेले की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने तथा मुख्य प्रवेश द्वार से मंदिर तक स्थायी शेड निर्माण की घोषणा की।

श्रद्धालुओं को स्वयं वितरित किया प्रसाद
मुख्यमंत्री श्री साय ने मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री श्री दयाल दास बघेल, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा, कलेक्टर दीपक सोनी, एसएसपी विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संत एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गिरौदपुरी मेला में हुए शामिल, मेले की राशि 50 लाख करने और स्थायी शेड निर्माण की घोषणा

गिरौदपुरी मेला बना रहा गुरु घासीदास जी के संदेश का माध्यम
गौरतलब है कि तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेला 4 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित होगा। यह मेला गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रमुख माध्यम बन रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा, “सतनाम घट-घट में समाय हे।” उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम पहुंचकर गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया है और उनकी सरकार प्रदेश में सर्व वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी ग्रहण कर उसका वितरण भी किया।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!