विविध ख़बरें

झाबुआ में मोदी बोले-370 सीटें ला रही भाजपा:लूट और फूट कांग्रेस की ऑक्सीजन; 2023 में छुट्टी हुई थी, 2024 में सफाया तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में कहा, ‘कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो लूट करती है, जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाती है। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है।’

रविवार को जनजातीय सम्मेलन में उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘भाजपा अकेले 370 सीटें ला रही है। 2023 में कांग्रेस की छुट्‌टी हुई थी, 2024 में सफाया तय है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है, इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।’

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सभास्थल पर रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए अस्थायी गैलरी बनाई गई। उन्होंने 7550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कुछ प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। पीएम ने झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी।

पीएम मोदी ने सभा स्थल पर रोड शो किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने सभा स्थल पर रोड शो किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।

मोदी के भाषण की 10 खास बातें

प्रचार के लिए नहीं आया: ‘मोदी लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी एमपी की जनता का आभार मानने आया है। MP ने पहले ही बता दिया है कि 2024 में 400 पार।’

वोट ज्यादा लाने की जड़ी-बूटी: ‘लोकसभा चुनाव में अकेला कमल का निशान 370 का आंकड़ा पार करेगा। यह कैसे करोगे? मैं आपको एक जड़ी-बूटी देता हूं। आपको यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालो। यह लिख लो कि पिछले तीन चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे। फिर आप तय करना कि अब जो ज्यादा से ज्यादा वोट बूथ में मिले थे, उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। यानी पिछले से 370 वोट ज्यादा लाना है।’

2024 में कांग्रेस का सफाया तय: PM ने कहा, ‘2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्‌टी हुई, 2024 में सफाया तय है। कांग्रेस का एक ही काम है- नफरत, नफरत और नफरत।’

जनजातीय समाज के सम्मान की गारंटी: ‘हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है। आपका सम्मान और विकास मोदी की गारंटी है। बच्चों और युवाओं के सपने मोदी का संकल्प है।’

बेटियों को पढ़ाने का वचन: ‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब गांव-गांव घर-घर जाकर कहता था कि मुझे भिक्षा में वचन दो कि आप अपनी बेटी को पढ़ाओगे। 40-45 डिग्री तापमान, गर्म हवाओं में मैं झाबुआ के बगल में दाहोद के जंगल में छोटे गांवों में जाकर बेटियों की अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने का काम करता था।’

बीमारू एमपी को विकसित बनाया: ‘हमारे लिए आपके वोट नहीं, आपकी जिंदगी मायने रखती है। मैंने आदिवासियों के जीवन के लिए सिकलसेल अभियान शुरू किया। यह नीयत का ही फल है कि हमने मप्र को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना दिया है।’

झाबुआ में कार्यक्रम स्थल पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी।
झाबुआ में कार्यक्रम स्थल पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी।

वंचित-पिछड़े सरकार की प्राथमिकता: ‘देश में जो सबसे वंचित, सबसे पिछड़े हैं, हमारी सरकार में वे प्राथमिकता पर हैं। जो सबसे गरीब थे, आज सबसे पहले सरकार उनके लिए योजनाएं बनाती है।’

मोदी के खिलाफ वोट कैसे मांगे: ‘कांग्रेस के लोकल नेता भी पार्टी आलाकमान से कहने लगे हैं कि हम मोदी के खिलाफ वोट मांगने जाएं तो किस मुंह से जाएं? बेचारों की मुसीबत तो है।’

कांग्रेस की ऑक्सीजन-लूट और फूट: ‘कांग्रेस अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है। जितना निकलने की कोशिश करेगी, उतना ही धंसेगी। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है।’

MP में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान: ‘हमारी सरकार MP में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है। कांग्रेस के 10 वर्षों में MP को रेलवे के विकास के लिए जितना पैसा मिला, आज हम उससे 24 गुना ज्यादा पैसा MP के लिए भेज रहे हैं।’

तस्वीरों में प्रधानमंत्री का दौरा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झाबुआ दौरे पर रहे। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झाबुआ दौरे पर रहे। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी रथ पर सवार होकर मंच पर तक पहुंचे। लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी रथ पर सवार होकर मंच पर तक पहुंचे। लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया।
मंच पर पीएम मोदी को आदिवासी साफा, जैकेट और धनुष भेंट किया गया।
मंच पर पीएम मोदी को आदिवासी साफा, जैकेट और धनुष भेंट किया गया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने PM मोदी को प्रतीक चिह्न भेंट किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने PM मोदी को प्रतीक चिह्न भेंट किया।
पीएम मोदी की सभा में बड़ी संख्या लोग पहुंचे।
पीएम मोदी की सभा में बड़ी संख्या लोग पहुंचे।
पीएम मोदी झाबुआ से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
पीएम मोदी झाबुआ से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री के झाबुआ दौरे के मिनट टु मिनट अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…

अपडेट्स

आदिवासी बच्चे पीछे रह जाएं, मोदी को मंजूर नहीं

PM ने कहा, ‘कांग्रेस ने इतने वर्षों में 100 ही एकलव्य स्कूल खोले थे, जबकि भाजपा की सरकार ने अपने 10 साल में ही इससे चार गुना ज्यादा एकलव्य स्कूल खोल दिए हैं। एक भी आदिवासी बच्चा शिक्षा के अभाव में पीछे रह जाए, ये मोदी को मंजूर नहीं है।’

कांग्रेस अपने पापों के दलदल में फंस चुकी

PM ने कहा, ‘कांग्रेस में जो नेता अब थोड़े-बहुत बचे हैं, उनमें से कोई जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहता है। सुना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस अब अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है। जितना निकलने की कोशिश करेगी, उतना ही धंसेगी। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है।’

कांग्रेस नेता मुसीबत में

PM ने कहा, ‘कांग्रेस के लोकल नेता भी अपने आलाकमान से कहने लगे हैं कि हम मोदी के खिलाफ वोट मांगने जाएं तो किस मुंह से जाएं? बेचारों की मुसीबत तो है।’

वंचित और पिछड़े हमारी सरकार में प्राथमिकता पर

PM बोले, ‘देश के सबसे वंचित, सबसे पिछड़े लोग हमारी सरकार में प्राथमिकता पर हैं। जो सबसे गरीब थे, आज सबसे पहले सरकार उनके लिए योजनाएं बनाती है।’

हमारे लिए आपकी जिंदगी मायने रखती है

PM ने कहा, ‘हमारे लिए आपके वोट नहीं, आपकी जिंदगी मायने रखती है। मैंने आदिवासी वर्ग के लिए सिकलसेल अभियान शुरू किया। यह नीयत का ही फल है कि हमने मप्र को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना दिया है।’

मैं बेटियों को अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाता था

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब गांव-गांव घर-घर जाकर कहता था कि मुझे भिक्षा में वचन दो कि आप अपनी बेटी को पढ़ाओगे। 40-45 डिग्री तापमान, गर्म हवाओं में मैं झाबुआ के बगल में दाहोद के जंगल में छोटे गांवों में जाकर बेटियों की अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने का काम करता था।’

जनजातीय समाज का सम्मान मोदी की गारंटी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है। आपका सम्मान और विकास मोदी की गारंटी है। बच्चों और युवाओं के सपने मोदी का संकल्प हैं।’

कांग्रेस का काम नफरत, 2024 में सफाया तय

PM ने कहा, ‘2023 में कांग्रेस की छुट्‌टी हुई, 2024 में सफाया तय है। कांग्रेस का एक ही काम है- नफरत, नफरत और नफरत।’

3 चुनाव का हिसाब निकालो

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अकेला कमल का निशान 370 पार करेगा। यह लाओगे कैसे? मैं आपको एक जड़ी बूटी देता हूं। आपको यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालो। यह लिख लो कि पिछले तीन चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे। फिर आप तय करना कि अब जो ज्यादा से ज्यादा वोट बूथ में मिले थे, उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। यानी पिछले से 370 वोट ज्यादा लाना है

मैं जनता का आभार मानने आया

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी मध्यप्रदेश में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा। बताना चाहता हूं कि मोदी लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी एमपी की जनता का आभार मानने आया है। MP ने पहले ही बता दिया है कि 2024 में 400 पार।’

झाबुआ की मिट्‌टी को नमन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं झाबुआ की पावन मिट्‌टी को नमन करता हूं। झाबुआ जितना मध्यप्रदेश से जुड़ा है, उतना गुजरात से भी जुड़ा है। झाबुआ से मध्यप्रदेश और गुजरात के दिल जुड़े हुए हैं।

new project 2 1707640070
मुंडा बोले- कांग्रेस ने समाज के सम्मान को दबाया

new project 1707639182

केंद्र में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, ‘समाज के सम्मान को दबाकर कांग्रेस ने इस देश में शासन किया।’

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने PM मोदी को प्रतीक चिह्न भेंट किया

new project 2 1707638168
आदिवासी परंपरा से स्वागत
प्रधानमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंच पर आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंच पर आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया।
झाबुआ में सभास्थल पर PM का रोड शो, साथ में CM भी मौजूद
PM रथ पर सवार होकर मंच तक पहुंचे

सभास्थल पर रोड शो के लिए गैलरी बनाई गई है। PM यहां रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे।
सभास्थल पर रोड शो के लिए गैलरी बनाई गई है। PM यहां रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे।
CM और राज्यपाल ने स्वागत किया

ezgifcom optimize 1 1707637092
550 से अधिक गांवों के लिए राशि ट्रांसफर

पीएम ने विशेष पिछड़ी जनजातियों की लगभग 2 लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त और पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित किए। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 550 से अधिक गांवों के लिए राशि ट्रांसफर की।

बुआ के लिए ‘नल जल योजना’ समर्पित

झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए ‘नल जल योजना’ समर्पित की। इससे लगभग 11 हजार घरों को नल से पानी मुहैया कराया जाएगा।

इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण

27.15 करोड़ लागत वाले रतलाम में रेलवे फुट ओवरब्रिज और मेघनगर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। 236.82 करोड़ से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर और 2137 करोड़ में बनी बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी लाइन का लोकार्पण किया। 604 करोड़ की लागत वाली इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया।

टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कुछ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।

पीएम मोदी ने कई प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण किया

whatsapp image 2024 02 11 at 125009 1707636050

पीएम मोदी ने 6511.95 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। साथ ही 1042.26 करोड़ की लागत वाले 8 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

झाबुआ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

whatsapp image 2024 02 11 at 123947 1707635590
झाबुआ को नर्मदा का पानी कब मिलेगा- विधायक भूरिया

कांग्रेस विधायक डॉक्टर भूरिया ने कहा कि ” जब गुजरात को नर्मदा का पानी मिल सकता है तो झाबुआ को अभी तक नर्मदा का पानी क्यों नहीं मिला?”

मोदी के स्वागत में परंपरागत आदिवासी नृत्य

6 ग्रुप के 300 प्रतिभागी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में परंपरागत आदिवासी नृत्य भगौरिया की प्रस्तुति देंगे।
6 ग्रुप के 300 प्रतिभागी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में परंपरागत आदिवासी नृत्य भगौरिया की प्रस्तुति देंगे।
मोदी की सभा का ST रिजर्व 13 सीटों पर सीधा प्रभाव

मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 में से 6, गुजरात की 26 सीटों में से 4 और राजस्थान की 25 सीटों में से 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साथ ही ऐसी कई सीटें भी हैं, जहां आदिवासी वर्ग जीत-हार में अहम भूमिका निभाता है। देश के 17 राज्यों में आदिवासी वर्ग के लिए 47 सीटें रिजर्व हैं।

इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते मंत्री विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट

whatsapp image 2024 02 11 at 114429 1707632290
मिशन 2024 के आगाज के लिए झाबुआ को ही क्यों चुना

मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित झाबुआ जिले से गुजरात और राजस्थान की सीमाएं लगी हैं। गुजरात में 14 जिले आदिवासी बहुल हैं। पूर्वी राजस्थान के 8 जिले भी आदिवासी बहुल हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी यहां से तीनों राज्यों के आदिवासियों को संदेश

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!