कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान भागवत महापुराण यज्ञ एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में हुए शामिल

Advertisement

कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम बिरकोना में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भाग लिया, जहाँ उन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने ग्राम पलानसरी में आयोजित श्री शिव रूद्र महायज्ञ में पहुँचकर पूजन-अर्चन में शामिल हुए और आशीर्वाद लेकर प्रदेश एवं जिला के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

WhatsApp Image 2025 04 20 at 11.35.50 ff4f32c1

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इसके साथ ही जिले के कई ग्रामों में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। उनके आगमन से ग्रामीणों में उत्साह का वातावरण रहा। इस दौरान वे ग्राम दतलपुरवा में अशोक चंद्रवंशी के घर वैवाहिक कार्यक्रम, ग्राम जंगलपुर में हरीश चंद्रवंशी, ग्राम मोहनगांव में हेमचंद चंद्रवंशी, ग्राम सिल्हाटी के सोहन साहू, ग्राम मारियाटोला के हरिका यादव, ग्राम जेवजन कला के तुकाराम साहू, ठाकुर पारा कवर्धा के केदार ठाकुर, ग्राम बहनडी के श्रवण कौशिक के घर पहुंचकर वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!