कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापांडातराईबोडलाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

सांसद संतोष पांडेय ने किया बायपास व पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण, परियोजना को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने शनिवार को पोंडी-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत पांडातराई के समीप फोंक नदी पर निर्माणाधीन पुल तथा पोंडी बायपास सड़क परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयसीमा को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि सांसद संतोष पांडेय के सतत प्रयासों के फलस्वरूप केंद्र सरकार द्वारा पोंडी से मुंगेली तक टू-लेन सड़क एवं पोंडी, पंडरिया, मुंगेली तथा तखतपुर में कुल चार बायपास सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्तमान में इन परियोजनाओं पर तीव्र गति से निर्माण कार्य जारी है।

फोंक नदी समेत क्षेत्र की अन्य प्रमुख नदियों पर बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जो मानसून अवधि में भी निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेंगे। इन अधोसंरचना परियोजनाओं के पूर्ण होने पर न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, परिवहन और आपातकालीन सेवाओं में भी सुगमता आएगी।

निरीक्षण के पश्चात सांसद संतोष पांडेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता न हो। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल यातायात सुधार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास की दृष्टि से भी एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!