

रायपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश में दर्ज हुआ पहला पॉजिटिव मरीज मात्र तीन दिनों में पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उसे शीघ्र ही छुट्टी दे दी जाएगी। वर्तमान में राज्य में केवल तीन एक्टिव केस शेष हैं, जिनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि वर्तमान संक्रमितों में केवल सामान्य सर्दी-खांसी और हल्का बुखार देखने को मिला है। संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संक्रमण स्थानीय स्तर पर ही फैला है, संभवतः मौसम में आई नमी के कारण।
हालांकि कुछ अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के जेएन-1 वेरिएंट की पुष्टि हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संक्रमण किस वेरिएंट से हो रहा है। राज्य सरकार ने एहतियातन तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में तीन दिन पूर्व एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद अवंति विहार की एक महिला भी संक्रमित पाई गई थी। दोनों ही मामलों में लक्षण बेहद हल्के थे और मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
प्रदेशवासियों के लिए यह राहत की खबर है, लेकिन विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। कोरोना के हल्के लक्षणों को भी नजरअंदाज न करने और समय पर जांच कराने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का दावा किया गया है।