कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा राजानवागांव और लालपुर में आयोजित अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह में हुए शामिल, पाली समाज विकास के लिए की घोषणाएं

महिला सशक्तिकरण, न्याय और सेवा का प्रतीक रहीं महारानी अहिल्या बाई होलकर :- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

Advertisement

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम राजानवागांव और लालपुर में आयोजित महारानी अहिल्या बाई होलकर जी की 300वीं जयंती समारोह में भाग लेकर इस ऐतिहासिक अवसर को गरिमा प्रदान की। उन्होंने पाली समाज द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में सहभागिता कर महारानी अहिल्या बाई होलकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके जीवन, कर्तव्य और सेवाभाव को स्मरण करते हुए समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

ग्राम राजानवागांव में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पाली समाज के सामाजिक उत्थान हेतु 6.5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करते हुए बाजार शेड निर्माण की घोषणा भी की, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बेहतर संरचना उपलब्ध हो सकेगी।

इसी क्रम में वे ग्राम लालपुर पहुंचे, जहां पाली समाज द्वारा जिला स्तरीय भव्य आयोजन किया गया था। यहां उन्होंने पाली समाज के लिए नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और ग्रामवासियों को इसकी सौगात दी। उन्होंने भवन परिसर में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 3.5 लाख रुपए और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए की घोषणा की, जिससे सामाजिक स्थलों की सुविधा और सुरक्षा में वृद्धि हो सकेगी।

समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि महारानी अहिल्या बाई होलकर भारतीय इतिहास की ऐसी विलक्षण महिला शासिका थीं, जिन्होंने अपने न्यायप्रिय, धर्मपरायण और लोकसेवी शासन के माध्यम से जनमानस के हृदय में स्थायी स्थान बना लिया। उनका सम्पूर्ण जीवन महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता, धार्मिक सहिष्णुता और प्रशासनिक दक्षता का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने न केवल मालवा राज्य का कुशलतापूर्वक संचालन किया, बल्कि देशभर में मंदिरों, घाटों और धर्मशालाओं के निर्माण के माध्यम से धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री शर्मा ने कहा कि महारानी अहिल्या बाई होलकर जी की सेवा भावना, नीति-निर्णय और जनकल्याण की दृष्टि आज भी प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन दर्शाता है कि शासन और समाज सेवा में महिलाओं की भूमिका कितनी सशक्त और निर्णायक हो सकती है। उन्होंने पाली समाज द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समारोह हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ते हैं।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महारानी के जीवन, संघर्ष और योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्त्री पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने युवाओं से नशा और मादक पदार्थों से दूर रहते हुए शिक्षा, सेवा और संस्कृति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र चन्द्रवंशी, संतोष पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी, मनीराम साहू, विजय पटेल, श्री परेटन वर्मा, सहित पाली समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!