अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग कवर्धा की बड़ी कार्यवाही, आरोपी को भेजा गया जेल

कवर्धा। वन विभाग कवर्धा द्वारा पंडरिया वनमंडल अंतर्गत अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दिनांक 10 जून 2025 को वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत चतरी परिसर के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 525 में अवैध अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई। इस पर वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र कुमार जोशी के नेतृत्व में विभागीय अमले द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई।
जांच में ग्राम कोदवा गोड़ान, थाना कुकदूर, जिला कबीरधाम निवासी संतोष श्रीवास द्वारा जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करने की पुष्टि हुई। विभाग द्वारा अवैध कब्जा हटाकर आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 33(1)(क), 33(1)(ग), 33(1)(घ), 33(1)(ङ), वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 सहपठित धारा 2(16)(ब), धारा 51, 52 एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 व 4 के तहत प्रकरण क्रमांक 20712/20 दर्ज किया गया।
आरोपी को 19 जून 2025 को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंडरिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।