राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की, जल्द होगी तिथि की घोषणा

Advertisement

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। आयोग ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि गृह मंत्रालय से उपराष्ट्रपति के पद रिक्त होने की सूचना प्राप्त होते ही निर्वाचन की तैयारियों पर काम शुरू कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद रिक्त होने की अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को गति देने का निर्णय लिया।

निर्वाचन की तैयारियाँ जोरों पर

चुनाव आयोग ने बताया कि इलेक्शन की तारीख तय करने से पहले कुछ आवश्यक प्रक्रियाएँ पूर्ण की जाएंगी, जिनमें सबसे प्रमुख है इलेक्टोरल कॉलेज की सूची तैयार करना। उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित एवं मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं। वर्तमान में संसद के दोनों सदनों के कुल 786 सदस्य हैं।

इसके अलावा, चुनाव आयोग रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, और पूर्व में हुए उपराष्ट्रपति चुनावों से जुड़ी आवश्यक सामग्री की समीक्षा एवं वितरण की प्रक्रिया पर भी काम कर रहा है।

एनडीए उम्मीदवार को लेकर अटकलें तेज

उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संभावित उम्मीदवार को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएँ तेज हो गई हैं। सबसे प्रमुख नाम राज्यसभा के मौजूदा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का है। एनडीए के पास वर्तमान में 422 सांसदों का समर्थन है, जिससे उसे स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। हालांकि अगर विपक्ष कोई उम्मीदवार नहीं उतारता, तो एनडीए का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हो सकता है।

चुनाव तिथि की जल्द होगी घोषणा

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी तैयारियों के पूरा होते ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी। आयोग ने पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने का आश्वासन भी दिया है।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!