कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धापांडातराईसमाचार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार भी किया जब्त

Advertisement

कवर्धा। जिले में गंभीर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर पाण्डातराई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलवार से प्राणघातक वार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दिनांक 15 अगस्त को प्रार्थी जुगेश चंद्रवंशी (25 वर्ष), निवासी धोबघट्टी ने थाना पाण्डातराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी दीपक चंद्रवंशी ने भूमि विवाद के चलते गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखी तलवार से हमला किया। प्रार्थी ने डंडे से बचाव किया, जिससे उसके बाएँ पैर में चोट आई।

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आयुध अधिनियम, 1959 के तहत मामला दर्ज कर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया। घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त की गई और आरोपी को 16 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि— “कानून व्यवस्था बनाए रखने और गंभीर अपराधों को रोकने पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित व कठोर कार्यवाहियों से स्पष्ट संदेश है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!