पुलिस की बड़ी सफलता: दो चोर और रिसीवर गिरफ्तार, चोरी का संपूर्ण माल बरामद


कवर्धा। पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए चोरी के सनसनीखेज़ मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में न केवल दो चोरों को पकड़ लिया, बल्कि चोरी का माल खरीदने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया। चोरी गया संपूर्ण सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता का पुलिस पर विश्वास और भी प्रगाढ़ हुआ है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में संचालित हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने साइबर सेल और कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया और महज़ कुछ घंटों में ही आरोपियों की पहचान कर दबिश दी।
घटना 17 अगस्त 2025 की रात की है, जब नवीन बाजार स्थित यादव बर्तन दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और इंडक्शन चूल्हे व स्टील पेटियों समेत अन्य बर्तनों को पार कर ले गए। कुल मिलाकर लगभग ₹54,000 के सामान की चोरी की गई थी। प्रार्थी रूपचंद यादव, निवासी मठपारा वार्ड क्रमांक 11 ने घटना की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस की कार्रवाई में मिरमिट्ठी निवासी निलेश योगी (21 वर्ष) और खूंटूपारा निवासी शिवा (18 वर्ष) को क्रमशः उनके घर और गंडई से गिरफ्तार किया गया। वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले बंदोरा निवासी करीम बेग (32 वर्ष) को भी पकड़ लिया गया। तीनों आरोपियों से पूछताछ में चोरी की वारदात की पुष्टि हुई और चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कवर्धा पुलिस ने इस मौके पर स्पष्ट संदेश दिया है कि चोरी करने वाले हों या चोरी का माल खरीदने वाले, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर अपराधी को चिन्हित कर कानून के शिकंजे में कसेगी और ऐसे सख़्त कदम आगे भी लगातार जारी रहेंगे।