बोरी में मिली लाश का खुलासा: पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बोरी से बरामद युवक की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खमतराई थाना क्षेत्र में मिले इस शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है और घटना में शामिल महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बोरी में बंद शव से सनसनी
25 अगस्त को खमतराई क्षेत्र स्थित मिलाल बाड़ा के पीछे रावाभांठा के एक खाली प्लॉट में बोरी के अंदर युवक का शव मिला था। शव का चेहरा कपड़े से ढंका हुआ था और हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच की तो मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए।
जांच के दौरान मृतक की पहचान रामा माडे (23 वर्ष) निवासी टीटीबेरी, मलकानगिरी (ओडिशा) के रूप में हुई। वह रायपुर के रावाभांठा स्थित आरआर इंडस्ट्रीज कंपनी में मजदूरी करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रामा माडे का उसी कंपनी में कार्यरत एक विवाहित महिला से अवैध संबंध था।
खुलासा: अवैध संबंध बने वजह
पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि घटना वाले दिन वह अपने घर पर रामा माडे के साथ कमरे में थी। उसी दौरान उसका पति कृष्णा बंजारे अचानक घर लौट आया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में कृष्णा ने रामा माडे पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी कृष्णा ने अपने दोस्त रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम की मदद से शव को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से ले जाकर सुनसान जगह पर फेंक दिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कृष्णा बंजारे (44) अपने साथी रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम (40) और पत्नी सोनम बंजारे (30) के साथ साजिश में शामिल था। तीनों ही रावाभांठा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से मृतक रामा माडे का मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का बत्ता और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
जांच टीम ने सुलझाई गुत्थी
इस मामले का खुलासा एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना खमतराई और थाना उरला की संयुक्त कार्रवाई से संभव हुआ। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।