छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

शिवप्रसाद नगर पैसेंजर हाल्ट में अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन रोकने की मांग

भैयाथान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भवराही शिवप्रसादनगर रेलवे फाटक पर 3 करोड़ 67 लाख की लागत से अंडरब्रिज का शिलान्यास किया।

शिवप्रसाद नगर में रेलवे द्वारा आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भाषण व ज्ञापन सौंपकर पूर्व की तरह ट्रेन ठहराव की मांग शिवप्रसाद नगर स्टेशन में की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का विकसित रेल अंतर्गत 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 554 महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास और 1500 रोड ओवरब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास-लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इसमें शिवप्रसाद नगर भंवराही मार्ग पर अंडरपास का शिलान्यास भी शामिल है। शिवप्रसाद नगर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष महबुल्ला रजा, मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, जनपद सदस्य सुनील साहू, सरपंच प्रतिनिधि मंत्रीलाल सहित सभी ने शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन में कोविड के समय से ट्रेन की स्टॉपेज बंद है, जिससे आसपास के 15 से 20 ग्राम पंचायत के आम जनमानस को काफी असुविधा हो रही है। अब लोगों में आक्रोश पनप रहा है, इसलिए पूर्व की तरह ट्रेन के ठहराव की मांग रेलवे बोर्ड से की है। इस अंडरपास बनने से क्षेत्र में आवागमन सुलभ होगा। मानवरहित रेलवे फाटक से राहगीरों को परेशानी होती थी। यह परेशानी अब दूर हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अजय प्रताप सिंह, मणिप्रताप साहू, शिवदयाल साहू, अनूप जनता, बृजेश साहू, सुरेंद्र कुशवाहा, महेंद्र साहू, रामगोपाल बसदेई चौकी प्रभारी विजय सिंह व उनकी टीम सहित रेलवे के सरवर खान, राजकिशोर पांडेय, अनिल सिंह, प्रभात गोस्वामी सहित अधिकारी- कर्मचारी व आसपास के सरपंच, पंच समेत बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

शिवप्रसाद नगर स्टेशन में पैसेंजर हाल्ट में ट्रेन के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर, सोनपुर व भंवराही के सरपंच कुन्ती बाई, ललन प्रताप सिंह, सोनकुंवर व भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबुल्ला रजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू जनपद सदस्य सुनील साहू पार्थ सिंह चौहान ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर के महाप्रबंधक के नाम एडीईएन अजय गुप्ता को अंबिकापुर से दुर्ग और अंबिकापुर से शहडोल आने जाने वाली ट्रेन को शिवप्रसाद नगर स्टेशन में पैसेंजर हाल्ट में पूर्व की तरह ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!