

रायपुर/महासमुंद। प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
रायपुर में छात्र की मौत
राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब एक बजे तेज गरज और हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान सेंट जोसेफ स्कूल के मैदान में 10वीं कक्षा का छात्र प्रभात साहू खेल रहा था। अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्कूल प्रबंधन ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से पूरे स्कूल परिसर में शोक का माहौल है।
महासमुंद में पति-पत्नी की मौत
वहीं महासमुंद जिले के पिथौरा में खेत में काम कर रहे दंपती आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में पति राधेश्याम और पत्नी रत्ना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ काम कर रही महिला सुखमोती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। पिथौरा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।






