कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाधर्म और आस्थासमाचार

कवर्धा के दुर्गा पंडाल में लगी आग, मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित

कवर्धा। भारत माता चौक स्थित भव्य दुर्गा पंडाल में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग पंडाल के पीछे हिस्से तक सीमित रही, लेकिन उसकी चपेट में आने से अंदर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई।

घटना के समय पंडाल में मौजूद चार श्रद्धालु समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका टल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।

आगजनी में पंडाल का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, हालांकि सामने का हिस्सा सुरक्षित बच गया। बताया जा रहा है कि भारत माता चौक पर इस वर्ष भी आकर्षक और भव्य दुर्गा पंडाल का निर्माण किया गया था, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। अचानक हुई इस घटना से आयोजन समिति और भक्तों में मायूसी और चिंता का माहौल है।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button